केविन पीटरसन का ये बयान RCB फैंस का तोड़ देगा दिल, बोले- 'छोड़ दो आरसीबी'
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि अब विराट कोहली को आरसीबी का साथ छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेलना चाहिए।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म हो चुका है। आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच बीती शाम सोमवार (21 मई) को खेला गया था जिसमें गुजरात ने शुभमन गिल के शतक के दम पर आरसीबी को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। आरसीबी को मिली हार के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने विराट कोहली के लिए एक बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, केविन पीटरसन का मानना है कि अब विराट कोहली को आरसीबी का साथ छोड़ देना चाहिए और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ नया सफर शुरू करना चाहिए। केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करके अपना मत रखा। उन्होंने लिखा, 'अब समय आ गया है कि विराट आरसीबी को छोड़कर कैपिटल्स की टीम में जाए। #IPL'
Trending
Time for VIRAT to make the move to the capital city…! #IPL
— Kevin Pietersen (@KP24) May 22, 2023
केविन पीटरसन का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और आरसीबी फैंस इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। दरअसल, आरसीबी फैंस का मानना है कि विराट कोहली अपने आईपीएल रिटायरमेंट तक सिर्फ और सिर्फ आरसीबी के लिए ही खेलेंगे और वह किसी भी दूसरी फ्रेंचाइजी या कहें टीम को जॉइन नहीं करेंगे। बता दें कि विराट कोहली भी कई मौके पर अपने इंटरव्यू के दौरान यह कह चुके हैं कि वह आईपीएल में सिर्फ और सिर्फ आरसीबी के लिए ही खेलना चाहते हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली राजधानी दिल्ली के ही रहने वाले हैं। विराट ने अपने बचपन में यहां काफी क्रिकेट खेला है। आईपीएल के पहले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें खरीदना चाहती थी, लेकिन तब दिल्ली के पास काफी सारे बेहतरीन बल्लेबाज़ मौजूद थे ऐसे में कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को ना चुनते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ प्रदीप सांगवान को टीम का हिस्सा बनाया था। तब आरसीबी ने विराट कोहली को पिक किया और तब से लेकर अब तक विराट और आरसीबी का साथ बना हुआ है।
Also Read: IPL T20 Points Table
इस सीजन विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा है। विराट ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 की स्टाइक रेट से कुल 639 रन बनाए हैं। विराट ने इस सीजन 6 अर्धशतक और 2 शतक ठोके हैं। आरसीबी के आखिरी लीग मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम यह मैच नहीं जीत सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।