Advertisement

केविन पीटरसन ने की पूर्व इंग्लिश कप्तान ग्राहम गूच की आलोचना

इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पूर्व इंग्लिश कप्तान ग्राहम गूच की आलोचना की है। पीटरसन ने यह आलोचना

Advertisement
Kevin Pietersen
Kevin Pietersen ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2015 • 05:14 PM

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.) । इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज केविन पीटरसन ने पूर्व इंग्लिश कप्तान ग्राहम गूच की आलोचना की है। पीटरसन ने यह आलोचना 1982 में प्रतिबंधित दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली बागी इंग्लिश टीम में अहम भूमिका निभाने के लिए की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2015 • 05:14 PM

माना जा रहा है कि पीटरसन ने यह आलोचना गूच के उस बयान के लिए की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इंग्लैंड की टीम आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर जीत हासिल करती है तो पीटरसन की इंग्लिश टीम में वापसी के रास्ते बंद हो जाएंगे।

Trending

गूच के इस बयान के बाद पीटरसन ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "ग्राहम गूच, आप दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जानी वाली बागी इंग्लिश टीम के कप्तान रहे। इस कारण आप पर प्रतिबंध लगा और फिर आप इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे। मुझे नहीं लगता है कि मैंने उससे भी ज्यादा कुछ खराब कार्य किया है।"

गौरतलब है कि गूच के उस दौरे का हिस्सा बनने के कारण उन पर तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया था। गूच ने हालांकि इसके बाद वापसी की और आगे चलकर 2009 से 2014 के बीच इंग्लिश टीम में कोच की भी भूमिका निभाई।

पीटरसन को इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले साल निष्कासित किया था. ईसीबी के आगामी अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने हालांकि इसी साल कहा कि पीटरसन टीम में वापसी कर सकते हैं। वापसी के मौके को देखते हुए पीटरसन ने हाल में इंग्लिश काउंटी टीम सरे से करार किया है और अगले हफ्ते से वह टीम के साथ खेलना शुरू करेंगे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement