कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर अक्सर अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों और विवादों से घिरे रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है क्योंकि हार्दिक पांड्या का बचाव करते हुए गंभीर ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स पर ज़ुबानी हमला करते हुए ये कह दिया कि इन दोनों खिलाड़ियों ने कप्तान के रूप में अपने करियर में कुछ भी हासिल नहीं किया।
गंभीर का ये बयान जैसे ही वायरल हुआ, पीटरसन भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे। इसकी शुरुआत गंभीर के बयान से हुई जब उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में पांड्या का बचाव करते हुए कहा, “जब उन्होंने खुद एक कप्तान की भूमिका निभाई तो उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया? मैं नहीं मानता कि एबी डी विलियर्स या केविन पीटरसन ने कभी भी अपने करियर में कप्तानी के गुण प्रदर्शित किए हैं। उन्होंने कप्तान के रूप में कुछ भी हासिल नहीं किया। अगर आप जांचें तो उनका रिकॉर्ड किसी भी अन्य लीडर से भी बदतर है।''
पांड्या की कप्तानी की एबी डी विलियर्स ने भी आलोचना की थी और उनकी कप्तानी को अहंकारी बताया था। जबकि पीटरसन ने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते समय पांड्या के अत्यधिक मुस्कुराने और गैर-मौजूदगी में खुशी दिखाने के लिए उन्हें फटकार लगाई थी। गंभीर ने अपना तीखा बयान जारी रखते हुए कहा, “उनके व्यक्तिगत स्कोर के अलावा, मैं नहीं मानता कि एबी डी विलियर्स ने कभी इंडियन प्रीमियर लीग में किसी मैच में कप्तानी की है। टीम के नजरिए से, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ हासिल किया है। हार्दिक पंड्या ने बतौर कप्तान आईपीएल जीता है। इसलिए आपको संतरे की तुलना केवल संतरे से करनी चाहिए, न कि सेब की तुलना संतरे से करनी चाहिए।''
He’s not wrong. I was a terrible captain!!! @GautamGambhir
— Kevin Pietersen (@KP24) May 14, 2024