'भारत कृप्या मदद करें', केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर पीएम मोदी से मांगी मदद
Kevin Pietersen: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन मुश्किलों में नज़र आ रहे हैं, जिस वज़ह से वह काफी परेशान भी है।
Kevin Pietersen: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन मुश्किलों में नज़र आ रहे हैं, जिस वज़ह से वह काफी परेशान भी है। दरअसल भारत में सफर के दौरान उनका पैन कार्ड गुम हो गया है, इसलिए उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार की है।
केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पैन कार्ड के गुम हो जाने की सूचना फैंस को दी साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए मदद की गुहार भी की है। जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिप्लाई करते हुए मदद करने की इच्छा जताई है।
Trending
केविन पीटरसन ने इंग्लिश और हिंदी दोनों ही भाषाओँ में ट्वीट किया और लिखा 'भारत कृप्या मदद करें। मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत हैं। क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यशाशीघ्र संपर्क कर सकूं?' बता दें कि पीटरसन के इस ट्वीट पर इनकम टैक्स डिपार्डमेंट की तरफ से एक लिंक शेयर कर दिया गया है, जिस पर क्लिक करके पीटरसन अपने पैन कार्ड को वापस प्राप्त करने की सभी जानकारी ले सकते हैं।
भारत कृपया मदद करें
— Kevin Pietersen (@KP24) February 15, 2022
मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है।
क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?
cc @narendramodi
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
गौरतलब है कि केविन पीटरसन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब कमेंटेटर की भूमिका में नज़र आते हैं और भारत में भी आते-जाते रहते हैं। केविन का भारत के प्रति काफी लगाव रहा है, जिसको इस दिग्गज बल्लेबाज़ ने कई बार जगजाहिर भी किया है।