आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की आठ बड़ी टीमें हिस्सा लेने वाली है ऐसे में ये साफ है कि क्रिकेट फैंस को एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलेंगे। इसी बीच भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि केविन पीटरसन से लेकर संजय बांगर तक ने भविष्यवाणी करते हुए उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो कि साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंच सकती हैं।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए केविन पीटरसन, मुरली विजय, आकाश चोपड़ा, संजय बांगर, और दीप दासगुप्ता ने अपनी पंसदीदा चार टीमों को चुना जो कि उनके अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेल सकती हैं। आपको बता दें कि इन सभी दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल जरूर खेलेगी।
इंग्लैंश टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अपनी भविष्यवाणी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए 'भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया' का चुनाव किया है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय का मानना है कि 'भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका।' की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल खेलने वाली हैं।
STAR SPORTS EXPERT PREDICTION FOR CHAMPIONS TROPHY SEMIS:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 18, 2025
Kevin Pietersen - IND, PAK, ENG, AUS
Murali Vijay - IND, PAK, AUS, SA
Aakash Chopra - IND, NZ, SA, AFG
Sanjay Bangar - IND, PAK, SA, AUS
Deep Das Gupta - IND, PAK, AUS, ENG pic.twitter.com/0RpaYVK2tu