जाफर के ट्वीट पर पीटरसन ने कसा तंज, कहा- 'रविवार को सीरीज 1-1 से बराबर होगी'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भविष्यवाणी की है कि ऑफ स्पिनर मोइन अली हेडिंग्ले टेस्ट में विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ गेंद से अपनी दूसरी पारी में मेजबान टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पीटरसन का कहना...
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भविष्यवाणी की है कि ऑफ स्पिनर मोइन अली हेडिंग्ले टेस्ट में विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ गेंद से अपनी दूसरी पारी में मेजबान टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पीटरसन का कहना है कि अली आखिरी दिन 6 विकेट लेंगे।
हालांकि, इससे पहले जाफर ने ट्वीट करते हुए एक मीम शेयर किया था जिस पर केविन पीटरसन ने कमेंट करते हुए तंज कसने की कोशिश की है। जाफर के ट्वीट पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट करते हुए पीटरसन ने लिखा, "मोईन अली रविवार को 6 विकेट लेगा और सीरीज 1-1से बराबर होगी।"
Trending
अगर भारत की बात की जाए, तो विराट की टीम सचमुच इस टेस्ट में गहरी परेशानी में है क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने टॉस तो जीत लिया था लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिल्कुल गलत साबित हो गया और भारत पहली पारी में केवल 78 रन ही बना पाया।
अगर गेंदबाजों ने कुछ शुरुआती विकेट चटकाए होते और इंग्लैंड को कम स्कोर तक सीमित रखा होता तो भारत को उम्मीद की एक किरण दिखाई देती। लेकिन भारतीय गेंदबाज पहले दिन 42 ओवर फेंकने के बाद एक भी विकेट हासिल करने में विफल रहे। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लिश टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं और अब वो भारत के स्कोर से 132 रन आगे हैं। हालांकि, जैसे जैसे ये लीड आगे बढ़ रही है भारत इस मैच से बाहर होता जा रहा है।