23 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। एक तरफ जहां धोनी की टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स टूर्नामेंट में अबतक कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है तो वहीं दूसरी ओर एक और झटका टीम को लगा है। धमाकेदार बल्लेबाज केविन पीटरसन चोट के कारण ना सिर्फ टीम से बाहर हो गए हैं बल्कि पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान अपने पैर को चोटिल कर बैठे थे जिसके कारण पीटरसन अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए थे।
अपने चोट के कारण पीटरसन नवंबर माह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
पीटरसन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि चोट इस खेल का हिस्सा है। मुझे दुखी है कि मैं टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर वापस जा रहा हूं। मैं राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के अपने साथी खिलाड़ियों को मिस करूंगा। साथ ही पीटरसन ने ये भी लिखा है कि मैं अपने फैमली के साथ समय बिताउंगा।