Khushdil Shah in DisBelief after getting out: न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (14 फरवरी) को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। कीवी टीम ने इस सीरीज में बिना एक भी मैच हारे ट्रॉफी अपने नाम की।
इस मैच में पाकिस्तान की लुटिया डूबोने का काम उनके बल्लेबाजों ने किया। कई स्टार बल्लेबाज़ तो मैच में फेल रहे ही लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया और उनमें से एक टीम में वापसी कर रहे खुशदिल शाह भी थे जो मिचेल सैंटनर की गेंद पर अपना विकेट फेंक गए। आउट होने के बाद खुशदिल को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं।
खुशदिल का विकेट पाकिस्तान की पारी के 44वें ओवर में गिरा जब मिचेल सैंटनर की पहली ही गेंद पर खुशदिल ने हवाई शॉट मार दिया। उनके शॉट को देखकर लगा कि ये गेंद बाउंड्री के बाहर जाकर ही गिरेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और ग्लेन फिलिप्स ने डीप में एक आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया। कैच पकड़े जाने के बाद खुशदिल ने अपना सिर पकड़ लिया क्योंकि उन्हें लगा था कि ये छक्का हो जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
Khushdil is “BRAINLESS” #PAKvsNZ #NzvsPak #PakvNZ #BabarAzam #Trump pic.twitter.com/qNJU9NVlvw
— Cricket Misunderstood (@HumorousCricket) February 14, 2025