World Record: किरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास,टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
4 मार्च,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही वेस्टइंडीज को कप्तान किरोन पोलार्ड ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना...
4 मार्च,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही वेस्टइंडीज को कप्तान किरोन पोलार्ड ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
यह पोलार्ड के टी-20 करियर का 500वां मुकाबला है। वह इस फॉर्मेट में 500 मुकाबले खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे पहले 300वां और 400वां मुकाबला खेलने का रिकॉर्ड भी पोलार्ड के नाम ही है।
Trending
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो ही हैं। ब्रावो ने अब तक 453 टी-20 मैच खेले हैं।
ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बनने से थोड़ा सा ही दूर हैं। अब तक इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 9966 रन निकले हैं।
First to 100-matches milestones in T20s:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) March 4, 2020
100 - Albie Morkel, 2010
200 - Albie Morkel, 2012
300 - Kieron Pollard, 2016
400 - Kieron Pollard, 2018
500 - Kieron Pollard, 2020#Pollard500 #WIvSL