Kieron Pollard Record: एमआई न्यूयॉर्क के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शनिवार, 12 जुलाई को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) टूर्नामेंट के क्वालीफायर-2 में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 22 बॉल पर नाबाद 47 रनों की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को पछाड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 38 वर्षीय कीरोन पोलार्ड ने एमआई न्यूयॉर्क के लिए इस मुकाबले में नंबर-5 पर बैटिंग करते हुए महज़ 22 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसके दम पर एमआई की टीम ने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 167 रनों का लक्ष्य 19 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।
कीरोन पोलार्ड ने तोड़ा एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड