कीरोन पोलार्ड ने 204 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक ठोककर बनाया रिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
वेस्टइंडीज ने गुरुवार (1 जुलाई) को खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। जीत के हीरो रहे कप्तान
वेस्टइंडीज ने गुरुवार (1 जुलाई) को खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। जीत के हीरो रहे कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इस मुकाबले में ऑलराउंडर प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पोलार्ड ने 204 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर रस्सी वैन डेर डूसन का अहम विकेट हासिल किया।
Trending
ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कप्तान ने टी-20 मैच में 200 की ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक बनाने के अलावा 6 या उससे कम इकॉनमी से गेंदबाजी में रन दिए हों।
Kieron Pollard in the 4th T20I:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) July 1, 2021
51* off 25 balls (2 fours, 5 sixes)
1/24 in 4 overs (Conceded 1 four)
No other captain scored a fifty at 200+ strike rate and had an economy of 6 or less across four overs in the same T20I. #WIvSA
पोलार्ड ने कागिसो रबाडा द्वारा डाले गए 19वें ओवर में तीन छक्कों समेत कुल 23 रन बनाए। जिसके चलते उन्होंने 24 गेंदों में अपना अर्धशत पूरा कर लिया। इसके अलावा इस पारी के दौरान पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 1300 रन भी पूरे कर लिए।
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और आखिरी टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला शनिवार (3 जुलाई) को खेला जाएगा।