Advertisement

कीरोन पोलार्ड ने 204 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक ठोककर बनाया रिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने

वेस्टइंडीज ने गुरुवार (1 जुलाई) को खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। जीत के हीरो रहे कप्तान

Advertisement
Cricket Image for कीरोन पोलार्ड ने 204 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक ठोककर बनाया रिकॉर्ड,T20I में ऐसा क
Cricket Image for कीरोन पोलार्ड ने 204 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक ठोककर बनाया रिकॉर्ड,T20I में ऐसा क (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2021 • 10:26 AM

वेस्टइंडीज ने गुरुवार (1 जुलाई) को खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 21 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। जीत के हीरो रहे कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इस मुकाबले में ऑलराउंडर प्रदर्शन से खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2021 • 10:26 AM

पोलार्ड ने 204 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजी में अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर रस्सी वैन डेर डूसन का अहम विकेट हासिल किया। 

Trending

ऐसा पहली बार हुआ है जब एक कप्तान ने टी-20 मैच में 200 की ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ अर्धशतक बनाने के अलावा 6 या उससे कम इकॉनमी से गेंदबाजी में रन दिए हों। 

पोलार्ड ने कागिसो रबाडा द्वारा डाले गए 19वें ओवर में तीन छक्कों समेत कुल 23 रन बनाए। जिसके चलते उन्होंने 24 गेंदों में अपना अर्धशत पूरा कर लिया। इसके अलावा इस पारी के दौरान पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 1300 रन भी पूरे कर लिए। 

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवां और आखिरी टी-20 इंटनरेशनल मुकाबला शनिवार (3 जुलाई) को खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement