T20 World Cup Warm up Matches: बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान टीम सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वार्म अप मैच खेलने मैदान पर उतरी। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड ने पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ की जमकर कुटाई कर दी।
नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की पारी के 20वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंदों को एक के बाद एक बाउंड्री पार करवाया। पोलार्ड ने रऊफ के ओवर की पहली 5 गेंदों पर चौका जड़ा वहीं आखिरी गेंद पर कुछ हद तक हारिस रऊफ ने वापसी करने में कामयाबी पाई और पोलार्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया।
हारिस रऊफ जिन्होंने अंतिम ओवर से पहले शानदार गेंदबाजी की थी वह पोलार्ड के सामने पूरी तरह से बेबस दिखे थे। वहीं पोलार्ड ने भी अपनी छोटी मगर आक्रामक पारी से वेस्टइंडीज की नैया पार लगाने की कोशिश की। पोलार्ड ने 10 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए।
Kieron Pollard
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 18, 2021
.
.#cricket #T20WorldCup #westindies #Pakistan #KieronPollard pic.twitter.com/oaESg3zGKO