Advertisement

CPL 2020: कीरोन पोलार्ड इतिहास रचने की कगार पर, कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड

त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच गुरुवार (10 सितंबर) को ब्रायन लारा स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। नाइट राइडर्स के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड...

Advertisement
Kieron Pollard
Kieron Pollard (CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 10, 2020 • 01:46 PM

त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच गुरुवार (10 सितंबर) को ब्रायन लारा स्टेडियम में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। नाइट राइडर्स के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के पास इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 10, 2020 • 01:46 PM

पोलार्ड अगर इस मुकाबले में 34 रन बना लेते हैं तो वह सीपीएल में 2000 रन बनाने वाले वह पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। पोलार्ड ने अब तक खेले गए 80 मैचों की 74 पारियों में 1966 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक औऱ 10 अर्धशतक शामिल हैं। अब तक क्रिस गेल (2354), लेंडल सिमंस (2352), जॉनसन चार्ल्स (2056) और आंद्रे फ्लेचर (2042) ने ही यह कारनामा किया है।

Trending

पोलार्ड ने इस सीजन में 10 मैचों में 207 रन बनाए हैं।

सीपीएल में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बनेंगे

पोलार्ड अगर 2 हजार के आंकड़े को छू लेते हैं तो वह सीपीएल में 50 से ज्यादा विकेट विकेट औऱ 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने 55 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 51 विकेट चटकाए हैं। 

लगातार सबसे ज्यादा जीत

त्रिनबागो नाइट राइडर्स अगर फाइनल जीत जाती है तो वह सीपीएल में लगातार 12 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। हालांकि पिछले 11 मैचों में से सिर्फ 10 में उन्होंने नाइट राइडर्स की कप्तानी की है। वरना बतौर कप्तान इस टूर्नामेंट में एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो जाता।

Advertisement

Advertisement