द हंड्रेड टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में वेल्श फायर (Welsh Fire) और सदर्न ब्रेव (Southern Brave) की टक्कर हुई जिसमें सदर्न ब्रेव ने 42 रनों से आसान जीत हासिल की। इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद जेम्स विंस की 73 रनों की पारी के दम पर सदर्न ब्रेव ने 100 बॉल पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में वेल्श फायर की टीम सिर्फ 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच सदर्न ब्रेव ने 42 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।
इस मैच में सदर्न ब्रेव के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोमवार रात वेल्श फायर के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने कैच पकड़ने के बाद हेरा फेरी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के मशहूर पोज को रिक्रिएट किया।
डेविड विली का आसान कैच लेने के बाद पोलार्ड ने अक्षय की तरह पोज दिया और स्टैंड में मौजूद दर्शकों को वो घूरते रहे। ये घटना वेल्श फायर की पारी के आखिरी सेट के दौरान हुई, जब अनुभवी ऑलराउंडर डेविड विली ने अनुभवी तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की मगर मिल्स की स्लोअर बॉल से वो चकमा खा गए और हवाई शॉट खेलने में चूक गए। लॉन्ग ऑन पर खड़े पोलार्ड ने एक आसान कैच लपककर विली की 14 गेंदों की पारी को समाप्त किया। इस कैच पूरा करने के बाद, पोलार्ड ने अक्षय की तरह पोज़ दिया और वो घरेलू दर्शकों को घूरते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Kieron Pollard is not amused by the home crowd
— The Hundred (@thehundred) August 5, 2024
Nothing wrong with having a little fun #TheHundred pic.twitter.com/piriZ5aGlr