Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: द हंड्रेड में पोलार्ड की मस्ती, रिक्रिएट किया अक्षय का फिर हेरा फेरी वाला पोज़

द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के लिए खेल रहे कीरोन पोलार्ड ने टूर्नामेंट के 17वें मैच में फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान उन्होंने कैच पकड़ने के बाद अक्षय कुमार के फिर हेरा फेरी वाले आइकॉनिक पोज़ को भी

Advertisement
VIDEO: द हंड्रेड में पोलार्ड की मस्ती, रिक्रिएट किया अक्षय का फिर हेरा फेरी वाला पोज़
VIDEO: द हंड्रेड में पोलार्ड की मस्ती, रिक्रिएट किया अक्षय का फिर हेरा फेरी वाला पोज़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 06, 2024 • 01:18 PM

द हंड्रेड टूर्नामेंट के 17वें मुकाबले में वेल्श फायर (Welsh Fire) और सदर्न ब्रेव (Southern Brave) की टक्कर हुई जिसमें सदर्न ब्रेव ने 42 रनों से आसान जीत हासिल की। इस मैच में वेल्श फायर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद जेम्स विंस की 73 रनों की पारी के दम पर सदर्न ब्रेव ने 100 बॉल पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में वेल्श फायर की टीम सिर्फ 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच सदर्न ब्रेव ने 42 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 06, 2024 • 01:18 PM

इस मैच में सदर्न ब्रेव के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सोमवार रात वेल्श फायर के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने कैच पकड़ने के बाद हेरा फेरी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के मशहूर पोज को रिक्रिएट किया।

Trending

डेविड विली का आसान कैच लेने के बाद पोलार्ड ने अक्षय की तरह पोज दिया और स्टैंड में मौजूद दर्शकों को वो घूरते रहे। ये घटना वेल्श फायर की पारी के आखिरी सेट के दौरान हुई, जब अनुभवी ऑलराउंडर डेविड विली ने अनुभवी तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की मगर मिल्स की स्लोअर बॉल से वो चकमा खा गए और हवाई शॉट खेलने में चूक गए। लॉन्ग ऑन पर खड़े पोलार्ड ने एक आसान कैच लपककर विली की 14 गेंदों की पारी को समाप्त किया। इस कैच पूरा करने के बाद, पोलार्ड ने अक्षय की तरह पोज़ दिया और वो घरेलू दर्शकों को घूरते हुए दिखे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

वहीं, ​​42 रनों की शानदार जीत के साथ, सदर्न ब्रेव की टीम ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। सदर्न ब्रेव ने अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीत और 1 हार के साथ उनके 8 पॉइंट्स हैं। ओवल इन्विंसिबल्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स 6-6 अंकों पर हैं लेकिन इन्विंसिबल्स की टीम नेट रनरेट की वजह से दूसरे स्थान पर काबिज़ है।

Advertisement

Advertisement