कीरोन पोलार्ड ने इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों का कचूमर निकाल दिया है। 600 वां टी-20 मैच खेल रहे कीरोन पोलार्ड ने 309 से अधिक स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए चार छक्के और एक चौके के दमपर महज 11 गेंदों में 34 रन बना डाले। कीरोन पोलार्ड की इस पारी की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि कीरोन पोलार्ड दुनिया के एकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जो 600 टी20 मैच खेले हुए हैं। द हंड्रेड लीग में भी अपनी विस्फोटक पारी से पोलार्ड ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। पोलार्ड ने महज 11 ही गेंद खेली लेकिन इस दौरान उन्होंने पूरी तरह से मैदान पर गेंदबाजों के खिलाफ डोमिनेट किया।
पोलार्ड के टी-20 करियर पर नजर डालें तो इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 600 टी20 मैचों की 533 पारियों में कुल 11723 रन बनाए हैं। 31 की औसत से बैटिंग करते हुए पोलार्ड ने एक शतक और 56 बार पचासा जड़ा वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 150 का है।
Kieron Pollard became the first cricketer to play 600 T20I games last night
— Fantasy Sports King (@FantasySportsK1) August 9, 2022
And he did this in his special game#TheHundred2022 #KieronPollard #AndreRussell #LondonSpirit #Cricketpic.twitter.com/vfZ9ZizQh8