Advertisement
Advertisement
Advertisement

'309.9 का स्ट्राइक रेट 4 छक्के और केवल 11 गेंद', पोलार्ड ने निकाला गेंदबाजों का कचूमर

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में लंदन स्प्रिट के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कीरोन पोलार्ड ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 11 गेंदों में 34 रन बनाए।

Advertisement
Cricket Image for Kieron Pollard Smashes 34 Off 11 Balls At The Strike Rate Of 309
Cricket Image for Kieron Pollard Smashes 34 Off 11 Balls At The Strike Rate Of 309 (Kieron Pollard)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 09, 2022 • 06:46 PM

कीरोन पोलार्ड ने इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में धमाकेदार बल्लेबाजी से गेंदबाजों का कचूमर निकाल दिया है। 600 वां टी-20 मैच खेल रहे कीरोन पोलार्ड ने 309 से अधिक स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए चार छक्के और एक चौके के दमपर महज 11 गेंदों में 34 रन बना डाले। कीरोन पोलार्ड की इस पारी की सोशल मीडिया पर फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 09, 2022 • 06:46 PM

बता दें कि कीरोन पोलार्ड दुनिया के एकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जो 600 टी20 मैच खेले हुए हैं। द हंड्रेड लीग में भी अपनी विस्फोटक पारी से पोलार्ड ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया है। पोलार्ड ने महज 11 ही गेंद खेली लेकिन इस दौरान उन्होंने पूरी तरह से मैदान पर गेंदबाजों के खिलाफ डोमिनेट किया।

Trending

पोलार्ड के टी-20 करियर पर नजर डालें तो इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 600 टी20 मैचों की 533 पारियों में कुल 11723 रन बनाए हैं। 31 की औसत से बैटिंग करते हुए पोलार्ड ने एक शतक और 56 बार पचासा जड़ा वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 150 का है।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने अपने ही देश के बोर्ड की धज्जियां उड़ा दी, लिस्ट में 2 भारतीय क्रिकेटर

वहीं अगर मैच की बात करें तो कीरोन पोलार्ड की विस्फोटक पारी के दमपर लंदन स्प्रिट टीम ने मैनचेस्टर ओरिजनल को 52 रनों से शिकस्त दी। लंदन की टीम ने 100 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए जवाब में मैनचेस्टर ओरिजनल की टीम 108 रनों पर ऑल आउट हो गई।

Advertisement

Advertisement