इंटरनेशनल लीग टी-20 के 17वें मुकाबले में एमआई एमिरेट्स का सामना अबू धाबी नाइट राइडर्स से हुआ जिसे सुनील नारायण की कप्तानी वाली नाइट राइडर्स ने 42 रन से जीत लिया। इस मैच में एमिरेट्स के कप्तान और वेस्टइंडीज के दिग्गज फिनिशर कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम के लिए सबकुछ झोंक दिया लेकिन वो अपनी टीम को जीत ना दिला सके।
इस मैच में उन्होंने 49 गेंदों में 69 रनों की नाबाद पारी खेलने से पहले फील्डिंग के दौरान एक गज़ब का कैच पकड़ा जिसकी काफी तारीफ हो रही है। ये कैच किसी और का नहीं बल्कि खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का था और उन्हें आउट करने के लिए 37 वर्षीय पोलार्ड ने एक युवा खिलाड़ी की तरह डाइव लगाई और इस शानदार कैच को पूरा किया।
ये कैच अबू धाबी नाइट राइडर्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान देखने को मिला। MI के अल्जारी जोसेफ ने एक हार्ड लेंथ गेंद डाली जिस पर रसेल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से हवाई शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि, गेंदबाज की अतिरिक्त गति के कारण कनेक्शन अच्छे से नहीं हुआ और पोलार्ड ने गज़ब की फुर्ती दिखाते हुए एक शानदार फॉरवर्ड डाइविंग कैच लिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Pollard takes a blinder to evade the phenomenon named Russell #ILT20onZee #T20HeroesKaJalwa #DPWorldILT20 #MIEvADKR pic.twitter.com/U76w3n3mQu
— Zee Cricket (@ilt20onzee) January 24, 2025