IPL: केएल राहुल के तूफान में उड़े दिल्ली के दिलेर, किंग्स इलेवन पंजाब 6 विकेट से जीता
मोहाली, 8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पंजाब के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा
मोहाली, 8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हरा दिया।
दिल्ली ने पंजाब के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पंजाब ने लोकेश राहुल की आतिशी पारी और करुण नायर के अर्धशतक के दम पर 18.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Trending
PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड
राहुल ने महज 16 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 51 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 15 गेंद पर अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक है।
वहीं नायर ने 33 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए।
इससे पहले, पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। दिल्ली ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। दिल्ली के लिए कप्तान गौतम गंभीर ने 42 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली।