मोहाली (पंजाब), 17 अप्रैल (Cricketnmore): मुरली विजय (53) और मनन वोहरा (51) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 97 रनों की साझेदारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने रविवार को पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवं संस्करण के अपने तीसरे मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को छह विकेट से हरा दिया। यह इस सत्र में पंजाब की पहली जीत है। विजय और वोहरा द्वारा बेहतरीन शुरुआत दिए जाने के बाद किंग्स इलेवन ने ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 32) की तूफानी पारी की बदौलत 18.4 ओवरों में चार विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
वोहरा का विकेट 97 के कुल योग पर गिरा था। इसके बाद पंजाब ने 103, 112 औओर 119 रन पर तीन और विकेट गंवाए लेकिन मैक्सवेल ने संयम नहीं खोया और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
मैक्सवेल ने 14 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। विजय ने 49 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के जड़े जबकि वोहरा ने 33 गेदों पर सात चौके जड़े।