Advertisement

IPL 2020: रवि बिश्नोई ने की नए रन-अप के साथ गेंदबाजी, दुविधा में दिखे वॉटसन- डु प्लेसिस

IPL 2020: आईपीएल के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) 10 विकेट से कारारी शिकस्त दी है। मैच के दौरान शेन वॉटसन (shane watson) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du...

Advertisement
ravi bishnoi
ravi bishnoi (ravi bishnoi)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 05, 2020 • 01:22 PM

IPL 2020: आईपीएल के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) 10 विकेट से कारारी शिकस्त दी है। मैच के दौरान शेन वॉटसन (shane watson) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया और मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। वॉटसन और डु प्लेसिस की बल्लेबाजी के आगे पंजाब के गेंदबाज बेबस नजर आए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 05, 2020 • 01:22 PM

मैच के दौरान पंजाब के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अलग अंदाज में गेंदबाजी करते हुए दिखे। बिश्नोई ने कुछ अलग करने की सोची और पारी के 16वें ओवर में नए रनअप के साथ गेंदबाजी करते हुए सभी को चौंका दिया। बिश्नोई ने ओवर द विकेट गेंदबाजी करने के लिए विकेट और अंपायर के बीच से होकर गेंदबाजी कराई। रवि बिश्नोई के इस अनोख अंदाज को देखकर वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस भी दुविधा में नजर आए।

Trending

शेन वॉटसन इसको लेकर अंपायर से बातचीत करते हुए भी दिखे। पूरे ओवर के दौरान रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की। शुरू की पांच गेंदों तक बिश्नोई ने चेन्नई के दोनों सेट बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वॉटसन ने चौका लगाते हुए राहत की सांस ली। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 4 विकेट पर 178 रन बनाए थे। 

 

179 के टारगेट को चेन्नई की टीम ने 18वें ओवर में ही बिना विकेट गवाए हासिल कर लिया था। शेन वॉटसन ने 83 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता वहीं फाफ डु प्लेसिस ने भी 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली। फिलहाल 5 मैचों में 2 जीत के साथ चेन्नई अंक तालिका में छठे स्थान पर है। वहीं पंजाब की आईपीएल सीजन 13 में यह चौथी हार है।

Advertisement

Advertisement