Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2018: लुंगी के 'चौके' से ढेर हुए पंजाब के शेर, 153 रन पर आउट हुई पूरी टीम

पुणे, 20 मई (CRICKETMORE)| लुंगी नगीदी (10 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 56वें मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 19.4 ओवर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 20, 2018 • 22:38 PM
Kings XI Punjab post 153 vs Chennai Super Kings
Kings XI Punjab post 153 vs Chennai Super Kings (© BCCI)
Advertisement

पुणे, 20 मई (CRICKETMORE)| लुंगी नगीदी (10 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 56वें मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 19.4 ओवर में 153 रनों पर समेट दिया। यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत ठीक नहीं रही और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल खाता खोले बिना नगीदी की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी को कैच दे बैठे। 

VIDEO मैच के दौरान हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत आपस में भिड़े, क्रिकेट हुआ शर्मसार

Trending


टीम ने अपना दूसरा विकेट एरॉन फिंच (4) के रूप में गंवाया। इसके दो रन बाद ही नगीदी ने शानदार फार्म में चल रहे लोकेश राहुल (7) को अपना दूसरा शिकार बनाया। 16 रन के अंदर ही तीन विकेट गिरने के बाद मनोज तिवारी (35) और डेविड मिलर (24) ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। 

तिवारी टीम के 74 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंेने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया। तिवारी के आउट होते ही मिलर भी चलते बने। उन्होंने 22 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। 

करूण नायर (54) ने अक्षर पटेल (14) के साथ छठे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। पटेल टीम के 116 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। पंजाब ने 132 के स्कोर पर अपना सातवां और आठवां विकेट खोया। 

नायर नौवें बल्लेबाज के रूप में टीम के 150 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 26 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के लगाए। इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने अंकित राजपूत को 19.4 ओवर में 153 के स्कोर पर आउट कर पंजाब को पूरे ओवर भी नहीं खेलने दिया। पंजाब ने आखिरी चार ओवर में 42 रन बटोरे और पांच विकेट गंवाए।

चेन्नई के लिए नगीदी ने चार ओवर में एक मैडन रखते हुए मात्र 10 रन दिए और चार विकेट हासिल किया। इसके अलावा ठाकुर और ड्वेन ब्रावो ने दो-दो जबकि दीपक चहर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement