Kings XI Punjab (Image Credit: BCCI)
केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब गुरुवार (8 अक्टूबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2020 के मुकाबले से जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी। इस मुकाबले के लिए पंजाब के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पिछले पांच मैचों में लगातार फेल हुए ग्लेन मैक्सवेल की जगह यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को मौका मिलना लगभग तय है,जिन्होंने इस सीजन एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की जगह अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान को मौका मिल सकता है।
पंजाब के बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर ने भी गेल और मुजीब की वापसी के संकेत देते हुए कहा था कि आप दोनों को जल्द ही टीम में खेलते हुए देखेंगे। इसके अलावा हरप्रीत ब्ररार की जगह मुरुगन अश्विन की वापसी हो सकती है।