सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रविवार (30 सितंबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मिली जीत में नीतीश राणा (Nitish Rana) ने अहम रोल निभाया। कोलकाता की धीमी की शुरूआत के बाद राणा ने सयंम भरी पारी खेली औऱ 33 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए और टीम को जीत के लक्ष्य के करीब लेकर गए।
अपनी इस पारी के दौरान राणा ने अपने बुलेट शॉट से कैमरा तोड़ दिया। उन्होंने जेसन होल्डर द्वारा डाले गए 18वों ओवर की चौथी गेंद पर डिप मिड-विकेट की तरफ करारा शॉट खेला और गेंद सीधा बाउंड्री के पास कैमरे पर जाकर लगा। हालांकि फील्डर राशिद खान ने गेंद को कैमरे पर लगने से रोकने की काफी कोशिश करे, लेकिन नाकाम रहे।
इसके बाद राशिद कैमरा देखने भी वापस गए, लेकिन उस ग्लास बुरी तरह से चकनाचूर हो चुका था। जिसके बाद उस कैमरे के विजुअल बिल्कुल धुंधले हो गए थे।
Nitish Rana breaks Camera lens#KKRvSRH #IPL2021 #NitishRana pic.twitter.com/7ItIPsK6rb
— Subuhi S (@sportsgeek090) October 3, 2021