Advertisement

VIDEO: नीतीश राणा के बुलेट शॉट से कैमरा हुआ चकनाचूर,चाहकर भी नहीं बचा सके राशिद खान

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रविवार (30 सितंबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मिली जीत में नीतीश राणा (Nitish Rana) ने अहम रोल निभाया। कोलकाता की धीमी की शुरूआत...

Advertisement
KKR batter Nitish Rana’s bullet shot smashes camera at the boundary; damages lens
KKR batter Nitish Rana’s bullet shot smashes camera at the boundary; damages lens (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 04, 2021 • 12:28 AM

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ रविवार (30 सितंबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को मिली जीत में नीतीश राणा (Nitish Rana) ने अहम रोल निभाया। कोलकाता की धीमी की शुरूआत के बाद राणा ने सयंम भरी पारी खेली औऱ 33 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए और टीम को जीत के लक्ष्य के करीब लेकर गए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 04, 2021 • 12:28 AM

अपनी इस पारी के दौरान राणा ने अपने बुलेट शॉट से कैमरा तोड़ दिया। उन्होंने जेसन होल्डर द्वारा डाले गए 18वों ओवर की चौथी गेंद पर डिप मिड-विकेट की तरफ करारा शॉट खेला और गेंद सीधा बाउंड्री के पास कैमरे पर जाकर लगा। हालांकि फील्डर राशिद खान ने गेंद को कैमरे पर लगने से रोकने की काफी कोशिश करे, लेकिन नाकाम रहे।

Trending

इसके बाद राशिद कैमरा देखने भी वापस गए, लेकिन उस ग्लास बुरी तरह से चकनाचूर हो चुका था। जिसके बाद उस कैमरे के विजुअल बिल्कुल धुंधले हो गए थे। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कोलकाता ने इस मुकाबले में हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया। हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनका यह फैसला बेहद खराब साबित हुआ। हैदराबाद ने 20 ओवर में आट विकेट पर महज 115 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रनो की पारी खेली। 

Advertisement

Advertisement