IPL 2024: रोमांच की हदें हुई पार, KKR ने इडेन गार्डेंस पर 1 रन से RCB को हराकर जीता मैच (Image Source: Google)
IPL 2024 के 36वें मुकाबले में रविवार (21 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेहद रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर जीत हासिल की। इस मैच में केकेआर ने आरसीबी के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 220 रन बनाए और आखिरी गेंद पर मैच गंवा दिया।
चमके साल्ट और श्रेयस
इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंजबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद मेजबान टीम के लिए फिल साल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली।