Eoin Morgan (Eoin Morgan)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 54वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है। मोर्गन ने कोलकाता के लिए नाबाद 68 रन बनाए जिसके दम पर कोलकाता ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 191 रन बनाए।
मोर्गन ने 35 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाए। राहुल त्रिपाठी ने 39 रन बनाए। शुभमन गिल ने 36 रन बनाए। आंद्रे रसेल ने 25 रन बनाए।
राहुल तेवतिया ने तीन विकेट लिए।