राहुल त्रिपाठी आईपीएल के इतिहास के ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर कितना भी अच्छा कर लें लेकिन मजाल है की कोई उनके बारे में 1 लाइन भी लिख दे। ओपनिंग से लेकर नंबर 8 पर बल्लेबाजी कर चुके राहुल त्रिपाठी ने हर नंबर पर साबित किया है कि वो क्रिकेट की रेस के ऐसे घोड़े हैं जिनपर हमेशा दांव लगाया जा सकता है।
राहुल त्रिपाठी केकेआर के लिए लगातार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं और हर मौके पर त्रिपाठी बल्ले से ही जवाब दे रहे हैं। 74 रन बनाने के बावजूद मैन ऑफ द मैच ना मिले ये अलग बात है लेकिन त्रिपाठी केकेआर टीम के लिए अपना सबकुछ दांव पल लगाने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं।
दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच चल रहा है। इस मैच में भी राहुल त्रिपाठी ने छोटी मगर अच्छी पारी खेली। 9वें ओवर की पहली गेंद पर उनके द्वारा लगाया गया छ्क्का देखने लायक था। राहुल त्रिपाठी घुटनों पर बैठे और फेबियन ऐलन की गेंद को बाउंड्री लाइन के पार करा दिया। राहुल त्रिपाठी ने बड़े ही प्यार से इस छक्के को लगाया था।