IPL 2024: केकेआर-राजस्थान रॉयल्स के बीच 17 अप्रैल को होने वाले मैच को लेकर आई बुरी खबर,इस कारण बदल सकता है शेड्यूल
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स मे आईपीएल 2024 का मुकाबला होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मैच के वेन्यू बदलने या शेड्यूल बदलने पर विचार कर रही है।...
राम नवमी के त्यौहार के चलते इस मुकाबले को लेकर अनिश्चितता है। यह त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है और संबधित अधिकारी इस चीज को लेकर अनिश्चित है कि उस रात आईपीएल मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरी परेशानी यह है कि उस समय आम चुनाव चल रहे होंगे। ऐसे में बीसीसीआई के पास मुकाबला स्थगित करने का भी विकल्प है।
बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर कोलकाता पुलिस के संपर्क में हैं। इसे लेकर कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है लेकिन बीसीसीआई ने कार्यक्रम में संभावित बदलाव की संभावना के बारे में दोनों फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ ब्रॉडकास्टर्स को भी सूचित कर दिया है।
Trending
बता दें कि बीसीसीआई ने दो फेज में शेड्यूल तैयार किया था। पहले सिर्फ 21 मैच के शेड्यूल का ऐलान हुआ था, लेकिन आम चुनाव की तारीखों के घोषणा के बाद बाकी 53 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ।
आईपीएल के एक बड़े अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ पुलिस के साथ हमारी बातचीत जारी है और हम जल्दी ही कोई फैसला लेंगे।
Also Read: Live Score
केकेआर ने दो मैच खेले हैं दोनों में जीत हासिल की है। फिलहाल टीम विशाखापत्तनम में जहां उसकी टक्कर 3 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगी। राजस्थान ने भी अपने पहले दोनों मैच जीत है और उसकी अगली टक्कर 1 अप्रैल को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगी।