कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 17 अप्रैल को ईडन गार्डन्स मे आईपीएल 2024 का मुकाबला होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मैच के वेन्यू बदलने या शेड्यूल बदलने पर विचार कर रही है। बोर्ड, फ्रेंचाइजी, राज्य एसोसिएशन और ब्रॉडकास्टर्स ने इसके संकेत दिए हैं।
राम नवमी के त्यौहार के चलते इस मुकाबले को लेकर अनिश्चितता है। यह त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है और संबधित अधिकारी इस चीज को लेकर अनिश्चित है कि उस रात आईपीएल मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरी परेशानी यह है कि उस समय आम चुनाव चल रहे होंगे। ऐसे में बीसीसीआई के पास मुकाबला स्थगित करने का भी विकल्प है।
बीसीसीआई और क्रिकेट एसोसिएशन इस मुद्दे को लेकर कोलकाता पुलिस के संपर्क में हैं। इसे लेकर कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है लेकिन बीसीसीआई ने कार्यक्रम में संभावित बदलाव की संभावना के बारे में दोनों फ्रेंचाइजियों के साथ-साथ ब्रॉडकास्टर्स को भी सूचित कर दिया है।