आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के पिछले 2 मुकाबलों में फैंस इसी उम्मीद के साथ स्टेडियम में पहुंचे थे कि उन्हें एमएस धोनी की बैटिंग देखने को मिलेगी लेकिन पहले दो मैचों में ऐसा नहीं हुआ लेकिन फैंस की ये इच्छा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए सीएसके के तीसरे मैच में पूरी हो गई। धोनी इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले के दौरान आईपीएल 2024 सीज़न में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरे।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन छक्के और चार चौके भी लगाए लेकिन अफसोस वो अपनी टीम को जीत ना दिला पाए और सीएसके की टीम निर्धारित 20 ओवर पूरे होने तक 171 रन तक ही पहुंच पाई। हालांकि, स्टेडियम में मौजूद फैंस का धोनी की बैटिंग देखकर पैसा वसूल हो गया। फैंस ने धोनी के हर चौके-छक्के को ऐसे सेलिब्रेट किया जैसे सीएसके की टीम मैच जीत गई हो।
इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि सीएसके और धोनी को सपोर्ट करने के लिए भारतीय अभिनेत्री और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आयशा खान भी स्टेडियम में मौजूद थीं। बिग बॉस फेम आयशा का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो धोनी के छक्के देखकर खुशी से उछल रही हैं। आयशा का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।
She cheering for #MSDhoni #AyeshaKhan pic.twitter.com/sQDp3STXvg
— (@Thekingofking47) March 31, 2024