केएल राहुल ने कर ली महान अजहर की बराबरी तो ऐसा करने वाले 9वें बल्लेबाज बने ()
18 दिंसंबर, चेन्नई (CRICKETNMORE)। चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के औपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 199 रन बनाए। हालांकि केएल राहुल अपने पहले दोहरा शतक से चुक गए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। के एल राहुल को आदिल रशीद ने जोसेफ बटलर के हाथों कैच कराकर इस शानदार पारी का अंत किया।
के एल राहुल 199 पर आउट लेकिन तोड़ डाला 52 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 391/4 रन बना लिए थे। भारत की टीम अभी भी 86 रन इंग्लैंड से पीछे है। तीसरे दिन की समाप्ती पर मुरली विजय 17 और करण नायर 71 रन बनाकर खेल रहे थे। स्कोरकार्ड