केएल राहुल ने शतक ठोककर बनाया गजब का रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने (Image Source: AFP)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार (18 मई) को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 172.31 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के जड़े।
ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर
राहुल आईपीएल के इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के लिए शतक जड़े है। राहुल ने इससे पहले पंजाब किंग्स औऱ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में शतक जड़ा है। उन्होंने पंजाब और लखनऊ दोनों के लिए ही दो-दो शतक लगाए हैं।
KL RAHUL BECOMES THE FIRST BATTER TO SCORE HUNDRED FOR THREE DIFFERENT TEAMS IN IPL HISTORY pic.twitter.com/W7iGQWEF9c
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2025