IPL 2020: केएल राहुल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बने
केएल राहुल (KL Rahul 2000 Runs) के तूफानी शतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों के विशाल अंतर...
केएल राहुल (KL Rahul 2000 Runs) के तूफानी शतक के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।
मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान राहुल ने 69 गेंदों में 14 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने आईपीएल में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए।
Trending
इसके साथ ही राहुल ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में भारतीय द्वारा सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सचिन ने यह कारनामा 63 पारियों में पूरा किया था तो वहीं राहुल ने सचिन को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि महज 60 पारियों में पूरी कर ली।
Fastest to 2000 IPL runs: (Innings)
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 24, 2020
48 : Chris Gayle
52 : Shaun Marsh
60 : KL Rahul*#KXIPvRCB
सचिन के बाद सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर(68 पारी),चौथे पर सुरेश रैना(69 पारी) तो वहीं पांचवें पर वीरेंद्र सहवाग(70 पारी) मौजूद है।
इसके अलावा केएल राहुल ने आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। इस लिस्ट में क्रिस गेल(175*) पहले , ब्रेंडन मैकुलम(158*)दूसरे तथा एबी डी विलियर्स(133*) तीसरे स्थान पर मौजूद है। बतौर भारतीय सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया।
Highest individual scores in IPL history:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 24, 2020
175* : Gayle v PW, Bangalore, 2013
158* : B McCullum v RCB, Bangalore, 2008
133* : ABD v MI, Mumbai, 2015
132* : KL Rahul v RCB, Dubai, 2020*
129* : ABD v GL, Bangalore, 2016#KXIPvsRCB
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसी टीम बन गई है जिसके खिलाफ विरोधी बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक जमाएं हो। दोनों ही टीमों के खिलाफ आईपीएल के इतिहास में 8-8 शतक लगे है
Most tons scored against a team in IPL:
— Umang Pabari (@UPStatsman) September 24, 2020
8 - Kolkata Knight Riders
8 - Royal Challengers Bangalore*#KXIPvRCB