टी-20 फॉर्मैट में अपनी धीमी बल्लेबाज़ी को लेकर केएल राहुल अक्सर ट्रोल होते रहे हैं। अब केएल राहुल को आगामी टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का उप-कप्तान भी बनाया गया है। राहुल ने अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 में टी20 टीम में वापसी की लेकिन इस दौरान भी वो संघर्ष करते दिखे। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान भी काफी स्लो रहा।
अब लगातार हो रही आलोचना पर राहुल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस सवाल का जवाब दिया। राहुल का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी परफेक्ट नहीं होता है और खिलाड़ी भी अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर करने की कोशिश करते हैं।
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “देखो ये (स्ट्राइक-रेट) एक ऐसी चीज है जिस पर हर खिलाड़ी काम करता है। कोई भी एकदम सही नहीं होता। उस ड्रेसिंग रूम में कोई भी परफेक्ट नहीं है। हर कोई कुछ न कुछ काम कर रहा है। हर किसी की एक निश्चित भूमिका होती है। स्पष्ट रूप से स्ट्राइक-रेट को लेकर ज्यादा बात की जाती है।”