233.33 की स्ट्राइक रेट से केएल राहुल ने ठोके 98 रन, तोड़ा सहवाग और धोनी का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने गुरुवार (7 अक्टूबर) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 233.33 की स्ट्राइक रेट से...
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने गुरुवार (7 अक्टूबर) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 233.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 42 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके और आठ छक्के जड़े।
तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
Trending
लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में राहुल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली के कप्तान के तौर पर नाबाद 94 रन बनाए थे।
Highest unbeaten scores while chasing in IPL by captains:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 7, 2021
108* - Virat Kohli v RPS, Bangalore, 2016
98* - KL Rahul v CSK, Dubai, 2021*
94* - V Sehwag v Chargers, Hyderabad, 2008#CSKvPBKS
धोनी से निकले आगे
बतौर भारतीय आईपीएल में सबसे ज्यादा बार पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने नौंवी बार आईपीएल में यह कारनामा किया है। जबकि एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 8 बार एक मैच में पांच या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। रोहित शर्मा 10 बार के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
सबसे ज्यादा नाइनटीज
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज में स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में राहुल संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी की है। राहुल औऱ वॉर्नर ने 5-5 बार आईपीएल में नाइनटीज का स्कोर बनाया है।
सीजन में 600 रन
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस सीजन राहुल ने 600 रन पूरे कर लिए हैं। वह एक आईपीएल सीजन में तीन बार 600 या उससे ज्यादा रन बनाने में डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल की बराबरी पर आ गए हैं। वॉर्नर औऱ गेल ने भी 3-3 बार एक आईपीएल में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं।