पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने गुरुवार (7 अक्टूबर) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 233.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 42 गेंदों में नाबाद 98 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात चौके और आठ छक्के जड़े।
तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में राहुल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा। सहवाग ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में दिल्ली के कप्तान के तौर पर नाबाद 94 रन बनाए थे।
Highest unbeaten scores while chasing in IPL by captains:
— Umang Pabari (@UPStatsman) October 7, 2021
108* - Virat Kohli v RPS, Bangalore, 2016
98* - KL Rahul v CSK, Dubai, 2021*
94* - V Sehwag v Chargers, Hyderabad, 2008#CSKvPBKS