राहुल ने कमाल-लाजवाब शतक जड़कर तोड़ा धोनी और गांगुली का रिकॉर्ड, चौको-छक्कों से ठोक डाले 80 रन
India vs South Africa 1st Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक...
कोहली की बराबरी
साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में राहुल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इस देश में अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़कर उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की। 5 शतक के साथ सचिन तेदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
Trending
SENA में पांचवां शतक
साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया (SENA) में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में राहुल संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। SENA में पांचवां शतक लगाकर उन्होंने सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की बराबरी की है।
Most Test Centuries for India in SENA
— (@Shebas_10dulkar) December 27, 2023
17 - Sachin Tendulkar
11 - Virat Kohli
10 - Rahul Dravid
8 - Sunil Gavaskar
6 - M Azharuddin
5 -
5 - Sourav Ganguly
5 - VVS Laxman
5 - Cheteshwar Pujara#INDvsSA
तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी
राहुल साउथ अफ्रीका में छक्का जड़कर टेस्ट शतक पूरा करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2011 में केपटाउन में खेले गए टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने मोर्ने मॉर्केल की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया था। राहुल ने यह कारनामा गेराल्ड कोइट्जे की गेंद पर किया। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका में एक मैदान पर दो टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। तेंदुलकर ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दो टेस्ट शतक लगाए हैं।
Indians to score multiple Test tons at a venue in SA
— Leon India (@LeonBetIN) December 27, 2023
Sachin Tendulkar at Cape Town
KL Rahul at Centurion*
गौरतलब है कि भारतीय टीम दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में भारतीय टीम ने 37 रन जोड़े। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
साउथ अफ्रीका लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाडा ने 5 विकेट हासिल किया। वहीं डेब्यू पर नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट,मार्को यान्सेन और गेराल्ड कोइट्जे ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।