Advertisement

राहुल ने कमाल-लाजवाब शतक जड़कर तोड़ा धोनी और गांगुली का रिकॉर्ड, चौको-छक्कों से ठोक डाले 80 रन

India vs South Africa 1st Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 27, 2023 • 15:19 PM
राहुल ने कमाल-लाजवाब शतक जड़कर तोड़ा धोनी और गांगुली का रिकॉर्ड, चौको-छक्कों से ठोक डाले 80 रन
राहुल ने कमाल-लाजवाब शतक जड़कर तोड़ा धोनी और गांगुली का रिकॉर्ड, चौको-छक्कों से ठोक डाले 80 रन (Image Source: Google)
Advertisement

कोहली की बराबरी

साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में राहुल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इस देश में अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़कर उन्होंने विराट कोहली की बराबरी की। 5 शतक के साथ सचिन तेदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

Trending


SENA में पांचवां शतक

साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया (SENA) में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में राहुल संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। SENA में पांचवां शतक लगाकर उन्होंने सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की बराबरी की है। 

तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड की बराबरी

राहुल साउथ अफ्रीका में छक्का जड़कर टेस्ट शतक पूरा करने वाले दूसरे एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2011 में केपटाउन में खेले गए टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने मोर्ने मॉर्केल की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया था। राहुल ने यह कारनामा गेराल्ड कोइट्जे की गेंद पर किया। इसके अलावा वह साउथ अफ्रीका में एक मैदान पर दो टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। तेंदुलकर ने केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में दो टेस्ट शतक लगाए हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय टीम दूसरे दिन 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में भारतीय टीम ने 37 रन जोड़े। राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
साउथ अफ्रीका लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कागिसो रबाडा ने 5 विकेट हासिल किया। वहीं डेब्यू पर नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट,मार्को यान्सेन और गेराल्ड कोइट्जे ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Also Read: Live Score

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।



Cricket Scorecard

Advertisement