राहुल ने कमाल-लाजवाब शतक जड़कर तोड़ा धोनी और गांगुली का रिकॉर्ड, चौको-छक्कों से ठोक डाले 80 रन (Image Source: Google)
India vs South Africa 1st Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। राहुल ने 137 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। राहुल ने अपनी पारी में 80 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। इस शतकीय पारी के साथ राहुल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
राहुल सेंचुरियम के मैदान पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यहां सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड धोनी के नाम था, जिन्होंने 2010 में 90 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा यह साउथ अफ्रीका में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।