2 फरवरी। केएल राहुल ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया जब उन्होंने टॉम ब्रूस को रन आउट किया। हुआ ये न्यूजीलैंड पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर टिम सेइफर्ट ने थोड़ी गलती कर दी और तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन ऑफ स्टाइड पर गेंद सीधे संजू सैमसन के पास गई जिसे पकड़कर समझदारी दिखाते हुए विकेटकीपर केएल राहुल की तरफ गेंद को फेंकी।
Opened the batting. Also captaining the team today. Pulled off a brilliant run out keeping the wickets.
— Harish S Itagi (@HarishSItagi) February 2, 2020
KL Rahul is everything you need in a cricketing life. #NZvIND #KLRahul pic.twitter.com/GRuM1JJzNH
वहीं नॉन स्ट्राइक स्टंप से दौड़कर आते हुए बल्लेबाज टॉम ब्रूस ने ड्राइव लगाकर खुद को रन आउट होने से बचाना चाहा लेकिन केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को स्टंप पर लगा दिया जिससे टॉम ब्रूस रन आउट हो गए।
केएल राहुल ने जिस अंदाज में टॉम ब्रूस को रन आउट किया उसने साबित कर दिया कि राहुल ंमंजे हुए विकेटकीपर हैं। केएल राहुल के द्वारा किए गए रन आउट में संजू सैमसन का भी बराबर हाथ है। संजू सैमसन ने जिस तरह से समझदारी दिखाकर विकेटकीपर केएल राहुल को थ्रो फेंकी उसने ही टॉम ब्रूस को रन आउट कराया।