Advertisement
Advertisement
Advertisement

केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में दिखाया कमाल, संजू सैमसन के थ्रो को हवा में उड़कर पकड़ा और किया रन आउट!

2 फरवरी। केएल राहुल ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया जब उन्होंने टॉम ब्रूस को रन आउट किया। हुआ ये न्यूजीलैंड पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर टिम सेइफर्ट ने थोड़ी गलती कर दी और तेजी से रन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 02, 2020 • 15:26 PM
केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में दिखाया कमाल, संजू सैमसन के थ्रो को हवा में उड़कर पकड़ा और किया रन आउट!
केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में दिखाया कमाल, संजू सैमसन के थ्रो को हवा में उड़कर पकड़ा और किया रन आउट! (twitter)
Advertisement

2 फरवरी। केएल राहुल ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया जब उन्होंने टॉम ब्रूस को रन आउट किया। हुआ ये न्यूजीलैंड पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर टिम सेइफर्ट ने थोड़ी गलती कर दी और तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन ऑफ स्टाइड पर गेंद सीधे संजू सैमसन के पास गई जिसे पकड़कर समझदारी दिखाते हुए विकेटकीपर केएल राहुल की तरफ गेंद को फेंकी।

वहीं नॉन स्ट्राइक स्टंप से दौड़कर आते हुए बल्लेबाज टॉम ब्रूस ने ड्राइव लगाकर खुद को रन आउट होने से बचाना चाहा लेकिन केएल राहुल ने हवा में छलांग लगाकर गेंद को स्टंप पर लगा दिया जिससे टॉम ब्रूस रन आउट हो गए।

केएल राहुल ने जिस अंदाज में टॉम ब्रूस को रन आउट किया उसने साबित कर दिया कि राहुल ंमंजे हुए विकेटकीपर हैं। केएल राहुल के द्वारा किए गए रन आउट में संजू सैमसन का भी बराबर हाथ है। संजू सैमसन ने जिस तरह से समझदारी दिखाकर विकेटकीपर केएल राहुल को थ्रो फेंकी उसने ही टॉम ब्रूस को रन आउट कराया।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS KL Rahul