12 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पाल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाकर वो कारनामा कर दिखाया जो भारत के 84 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था।
के एल राहुल 7 टेस्ट पारियों में 7 अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बनए गए हैं। उन्होंने क्रमश: 90, 51,67, 60, 51*, 57 और इस समय वह श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 67 रन बनाकर खेल रहे हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
Most consecutive 50+ scores in Tests - 7 each:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) August 12, 2017
E Weekes
A Flower
S Chanderpaul
K Sangakkara
C Rogers
KL RAHUL#SLvIND
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले इस कारनामे को अंजाम वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने साल 1949 में दिया था। इसके बाद जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर, वेस्टइंडीज शिवनारायण चंद्रपॉल, श्रीलंका के कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रॉजर्स इस कारनामे को अंजाम दिया। अब इस लिस्ट में राहुल ने अपना नाम दर्ज कराया है। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर टेस्ट से इसकी शुरुआत की थी। तबसे वह हर पारी में अर्धशतक लगा रहे हैं।