Advertisement

राहुल को घर से बाहर रन करने होंगे : गांगुली

कोलकाता, 1 मार्च - भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि लोकेश राहुल को घर से बाहर रन बनाने होंगे। गांगुली ने साथ में कहा कि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत देश का भविष्य हैं और

Advertisement
Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Mar 01, 2019 • 10:35 PM

कोलकाता, 1 मार्च - भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि लोकेश राहुल को घर से बाहर रन बनाने होंगे। गांगुली ने साथ में कहा कि युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत देश का भविष्य हैं और उन्हें विश्व कप टीम में फिट होना चाहिए। गांगुली ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं उनका (राहुल) समर्थन करने आया हूं। उन्हें घर से बाहर रन करने होंगे। वह बेहतरीन प्रतिभा के धनी हैं। आखिरी के दो टी-20 मैचों में उन्होंने शानदार खेल खेला था।"

पंत के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछने पर गंगाुली ने कहा, "उन्हें विश्व कप टीम में फिट होना पड़ेगा। मैं नहीं जानता कि वह इस समय ऐसा कर पाएंगे या नहीं, लेकिन वह निश्चित तौर पर देश के भविष्य हैं।"

पंत सीमित ओवरों में ज्यादा अच्छे फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने आखिरी पांच पारियों में चार, नाबाद 40, 28, तीन और एक रन बनाए हैं। 

गांगुली ने कहा, "दिनेश कार्तिक वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में यह जाहिर है कि चयनकर्ता उन्हें विकल्प नहीं मान रहे हैं। चयनकर्ता क्या चाहते हैं, यह इस पर निर्भर करता है।"

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
March 01, 2019 • 10:35 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement

Advertisement