Advertisement

लोकेश राहुल के बड़े कारनामे के सामने गावस्कर समेत मांकड हुए पस्त

गावस्कर और मांकड के क्लब में शामिल हुए राहुल

Advertisement
लोकेश राहुल इमेज
लोकेश राहुल इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 01, 2016 • 03:51 PM

किंग्सटन (जमैका), 1 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उस क्लब में शामिल हो गए हैं, जहां अब तक भारत के दो दिग्गज सुनील गावस्कर और वीनू मांकड ही जगह बना सके थे। राहुल ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 158 रन बनाए। यह उनके करियर का तीसरा शतक है। राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपने तीनों शुरुआती शतक विदेश में बनाए हैं। इससे पहले ऐसा सिर्फ गावस्कर और मांकड ने ही किया था। कपिल देव की भविष्यवाणी, विराट कोहली बनाएंगे टेस्ट क्रिकेट में 400 रन से ज्यादा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 01, 2016 • 03:51 PM

इससे पहले राहुल ने आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाए थे। गावस्कर ने अपने करियर में शुरुआती आठ शतक विदेशों में लगाए थे जबकि मांकड ने ती मौकों पर ऐसा करने के बाद अपने घर में शतक लगाया था। विराट कोलही का उड़ाया गया मजाक।

Trending

यही नहीं, राहुल ने अपने करियर के तीन अर्धशतकों को शतक में बदलने का काम किया है। इससे पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन ही ऐसा कर सके थे। नौ भारतीय हालांकि अपने शुरुआती दो अर्धशतकों को शतक में तब्दील कर चुके हैं।

राहुल वेस्टइंडीज में अपना पहला टेस्ट खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले पॉली उमरीगर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 1952 में 130 रनों की पारी खेली थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement