ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। हालांकि, रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए, राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उनके आउट होते ही बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो गया। राहुल ने दूसरे छोर से साथियों को खोने के बावजूद धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया। हालांकि, राहुल को जिस तरह से आउट दिया गया उसने जरूर अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े कर दिए।
तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने राहुल को काफी जल्दबाजी में आउट दे दिया जिसके बाद ना सिर्फ राहुल अंपायरिंग से नाखुश दिखे बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस का गुस्सा देखने को मिला। ये घटना भारतीय पारी के 23वें ओवर में देखने को मिली, जब स्टार्क की अच्छी लेंथ गेंद राहुल के बल्ले के पास से गुजरी। ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने आउट की अपील की मगर अंपायर रिचर्ड केटलबोरो अपील से सहमत नहीं थे और उन्होंने राहुल को आउट नहीं दिया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने डीआरएस लेने का फैसला किया और जब स्निकोमीटर में एक स्पाइक देखने को मिला तो ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने जश्न मनाना शुरू कर दिया, लेकिन साइड रीप्ले एंगल ये स्पष्ट रूप से दिखाने में विफल रहा कि बल्ला पैड के करीब था या नहीं। तीसरे अंपायर ने एक और एंगल दिखाने के लिए कहा लेकिन वो उस समय उपलब्ध नहीं था।
Star Sports commentators about the dismissal of KL Rahul. pic.twitter.com/JVp3dLjQOB
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2024