राहुल ने अपने नाम किया एक और अनोखा रिकॉर्ड
13 जून, हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वन डे में नाबाद शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट टीम तो जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने दूसरे मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिम्बाब्वे के 126 रन के जवाब
13 जून, हरारे। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वन डे में नाबाद शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट टीम तो जीत दिलाने वाले केएल राहुल ने दूसरे मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जिम्बाब्वे के 126 रन के जवाब में करूण नायर के साथ भारतीय पारी की शुरूआत करने उतरी राहुल ने 33 गेंदों में 33 रन की पारी खेली।
लेकिन इस 33 रन की पारी के बदौलत ही उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में कोई नही कर पाया। पहले वन डे में नाबाद 100 रन बनाकर लौटे केएल राहुल की इस पारी को मिलाकर वन डे में उनके 133 रन हो गए हैं।
Trending
इन 133 रन की बदौलत राहुल वन डे क्रिकेट में डैब्यू के बाद बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज वूरकेरी वेंकट रमन के नाम था। रमण ने वनडे में आउट होने से पहले 103 रन बनाए थे। रमण का वन डे डैब्यू कुछ खास नही रही था और पहले मुकाबले में वह केवल 8 रन ही बना पाए थे। लेकिन दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए उन्होंने 65 रन की शानदार पारी खेली थी।