आईपीएल 2024 में बीते शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमों के कैप्टेंस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, बीसीसीआई ने CSK के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ और LSG के कैप्टन केएल राहुल पर 12-12 लाख का भारी भरकम जुर्माना लगाया है।
आपको बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल पर ये जुर्माना चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति से गेंदबाज़ी करने के लिए लगाया गया है। यानी ये दोनों ही टीमें तय समय पर 20 ओवर नहीं कर सके थे जिस वजह से उनके कैप्टन पर 12-12 लाख का जुर्माना लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि सुपर जायंट्स और सुपर किंग्स के द्वारा सीजन में पहली बार ये गलती हुई है जिस वजह से दोनों टीमों के कप्तानों पर 12-12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। लेकिन अब अगर ये गलती फिर दोहराई जाती है तो जुर्माना सिर्फ कप्तान पर ही नहीं, बल्कि पूरी टीम पर लगेगा। इतना ही नहीं, सीजन में तीसरी बार ये गलती होने वाली टीम के कैप्टन को कुछ मैचों के लिए बैन भी किया जा सकता है।