भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी जिसकी तैयारियों के लिए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) इंडिया ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी बुरी तरह फ्लॉप हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। केएल राहुल गुरुवार, 7 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया ए के लिए ओपनिंग करने उतरे थे। लेकिन यहां वो सिर्फ 4 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर ही अपना विकेट खो बैठे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने कैच आउट करवाकर अपना शिकार बनाया। गौरतलब है कि केएल राहुल की मौजूदा फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का बड़ा विषय बन चुकी है।
हाल ही में केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी ड्रॉप किया गया था। वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फेल हुए थे और बेंगलुरु टेस्ट की 2 इनिंग में सिर्फ 12 रन ही बना पाए थे। ये भी जान लीजिए कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों के लिए कप्तान रोहित शर्मा के उपलब्ध होने पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। ऐसे में अगर वो ये मुकाबले नहीं खेलते तो केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। हालांकि इन दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मेलबर्न में निराश किया है। जहां केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हुए हैं। वहीं ईश्वरन जीरो के स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।
KL Rahul Managed just 4 runs in 4 balls! pic.twitter.com/td5DXDatqn
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 7, 2024