Advertisement

IND vs AUS: केएल राहुल के फिर फ्लॉप होने से गुस्साए बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़, दे डाली चेतावनी

सिडनी, 30 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते लोकेश राहुल को जिम्मेदारी से खेलना चाहिए। राहुल यहां क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ जारी चार दिवसीय

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 30, 2018 • 09:15 AM
KL Rahul
KL Rahul (Twitter)
Advertisement

सिडनी, 30 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते लोकेश राहुल को जिम्मेदारी से खेलना चाहिए। राहुल यहां क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ जारी चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन गुरुवार को एकमात्र बल्लेबाज रहे जो मात्र तीन बनाकर आउट हो गए। राहुल को छोड़कर पांच भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। 

बांगड़ ने मैच के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "वह (राहुल) अब युवा खिलाड़ी नहीं रह गए और उनका यह दूसरा दौरा है। वह 30 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनकी एक जिम्मेदारी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह जिम्मेदारी के साथ खेलें और टीम के लिए अपनी भूमिका निभाएं।" 

Trending


उन्होंने कहा, "वह पूरी तरह अच्छे दिख रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि वह अलग-अलग तरीके से आउट हो रहे हैं। आज भी गेंद काफी दूर थी, जब इसे अपने शरीर से दूर खेलने का प्रयास करते हुए राहुल अपना विकेट गंवा बैठे। वह फॉर्म से केवल एक अच्छी पारी दूर हैं।" 

कोच ने कहा कि छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए सलामी जोड़ी तथा छठे नंबर के स्थान के लिए वह दावेदारी पेश कर सकते हैं। 

उन्होंने कहा, "दूसरी पारी से बल्लेबाजी क्रम का संयोजन तय करने में मदद मिलेगी जिसमें शुरुआती और छठे स्थान के लिए राहुल और मुरली विजय दौड़ में होंगे।" 

बांगड़ ने कहा, "हम शुरुआती स्थान और छठे नंबर के स्थान के लिए खिलाड़ी चाहते हैं। अभी तक हमने इन स्थानों पर फैसला नहीं किया है।"


Cricket Scorecard

Advertisement