आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने धमाकेदार शतक लगाकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। उनके शतक के दम पर लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया। केएल राहुल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 60 गेंदों में 103 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले।
हालांकि, केएल राहुल अपने सेलिब्रेशन को लेकर लाइमलाइट में आ गए। राहुल ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया उसके तुरंत बाद, उन्होंने अपना हेल्मेट हटा दिया और फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपने दोनों हाथों से कान बंद करके अपनी आंखें भी बंद कर ली। ये उनका ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन है जिसे वो अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है जबकि कई फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। अगर इस मैच की बात करें तो राहुल के अलावा मनीष पांडे ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया। पांडे ने राहुल का बखूबी साथ देते हुए 29 गेंदों में 38 रन बनाए। इस दौरान पांडे के बल्ले से 6 स्टाइलिश चौके देखने को मिले।