भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है। टॉप ऑर्डर के फ्लॉप शो के बाद भारत को इस जीत तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर औऱ रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने 62 गेंदों में चार चौकों और एक छ्क्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की। रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 71 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी रही।
चौथे दिन, भारत को जीत के लिए छह विकेट रहते हुए 100 रन चाहिए थे। लेकिन शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने पहले घंटे में तीन विकेट लेकर भारत को 74/7 पर लाकर खड़ा कर दिया और यहां से लग रहा था कि भारत ये मैच हार भी सकता है और ड्रेसिंग रूम में भी परेशानी देखी जा सकती थी। मैच जीतने के बाद कप्तान केएल राहुल ने भी माना कि एक समय उनका ड्रेसिंग रूम काफी तनाव में आ गया था।