VIDEO : 'Selfish' निकले केएल राहुल, नॉटआउट थे मयंक अग्रवाल लेकिन नहीं लेने दिया DRS
लोकेश राहुल (नाबाद 98) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस जीत के हीरो रहे पंजाब के कप्तान केएल राहुल की आलोचना भी
लोकेश राहुल (नाबाद 98) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस जीत के हीरो रहे पंजाब के कप्तान केएल राहुल की आलोचना भी की जा रही है।
इस मैच के दौरान एक ऐसा पल आया जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अंपायर ने मयंक अग्रवाल को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। ये गेंद लेग स्टंप के काफी करीब थी और यही कारण था कि मयंक ने केएल राहुल से DRS लेने के बारे में सलाह ली लेकिन राहुल ने उन्हें DRS लेने से मना कर दिया।
Trending
ये घटना पंजाब की पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर घटी। ये शार्दुल ठाकुर का पहला ही ओवर था। हालांकि, यहां पर मयंक अग्रवाल का विकेट बच सकता था लेकिन राहुल की इस गलती में एक तरह से स्वार्थ साफ झलकता है क्योंकि इस आईपीएल में देखा गया है कि जब-जब पंजाब के लिए वो बल्लेबाज़ी कर रहे होते थे तो वो अपने लिए DRS लेने से बिल्कुल भी झिझकते नहीं थे।
OH NO! Mayank Agarwal not out LBW... Lord Thakur has taken wickets in the fifth over! Unlucky Mayank Agarwal!! Wrong decision by on-field umpire...#PBKS #CSKvPBKS | #IPL2021 #Mayankagarwal https://t.co/xuOQD7XPUn pic.twitter.com/rzAkqzjwKU
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) October 7, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
मगर इस बार जब DRS लेने की बारी मयंक की थी तो उन्होंने शायद ये DRS अपने लिए बचाने के लिए सोची। लेकिन शायद यहां कप्तान राहुल गलती कर बैठे वो तो शुक्र था कि उनका बल्ला चल गया और उनकी टीम एकतरफा अंदाज़ में मैच जीत गई।