'ऐसी पिच पर मुझे ना खिलाने के लिए धन्यवाद महादेव', फैंस ने केएल राहुल को फिर से नहीं बख्शा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल की छुट्टी कर दी गई और युवा शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो गई।
भारत के खिलाफ इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच पर शिकंजा कसती हुई दिख रही है। भारत को पहली पारी में 109 पर ढेर करने के बाद पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं और अब वो 47 रन से आगे हैं। ऐसे में भारतीय टीम को दूसरे दिन के पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करना होगा ताकि ये लीड एक बड़ी लीड में ना तब्दील हो जाए।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने भारतीय कप्तान के इस फैसले को बिल्कुल गलत साबित कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने केएल राहुल की जगह युवा शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया लेकिन शुभमन भी बेअसर साबित हुए और 18 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए।
Trending
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की खस्ता हालत देखकर भारतीय फैंस एक बार फिर से केएल राहुल के पीछे पड़ गए औऱ उन्हें ट्रोल करने लगे। एक फैन ने कहा कि केएल राहुल खुश होंगे कि भगवान ने उन्हें इस पिच पर खेलने का मौका नहीं दिया। वहीं, कुछ और फैंस भी मीम्स और ट्वीट्स करके राहुल की क्लास ले रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से राहुल को ट्रोल कर रहे हैं।
Meanwhile kl : Achaa hai mn Bach gya #KLRahul pic.twitter.com/GkOG8elMEJ
— Ankit raj (@Ankitra08412012) March 1, 2023
Career bachane k liye, Thank you Mahadev #KLRahul pic.twitter.com/AQPoa2y7mZ
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) March 1, 2023
#KLRahul to Indian team right now pic.twitter.com/kf5P8qWR19
— Not So Funny Aadi (@NotSoFunnyAadi) March 1, 2023
best thing in todays match #KLRahul pic.twitter.com/B9gjAejkHl
— ROHIT SINGH (@RohitSundria) March 1, 2023
#KLRahul during the match ......#TwitterDown #AnushkaSharma #ViratKohli #MohsinKhan #NewLook #MalavikaMohanan #Thalapathy #ElvishYadav pic.twitter.com/GrfB5q8soX
— NARENDER SHARMA (@ns2227392) March 1, 2023
Reason behind Indian batting collapse... #INDvAUS #KLRahul #RohitSharma #ViratKohli pic.twitter.com/EhkvHjBTa8
— Prayag Nayak (@PrayagNayak7) March 1, 2023