India vs West Indies: टीम इंडिया को डबल झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल और अक्षर पटेल
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऋतुराज
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (11 फरवरी) की शाम को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 फरवरी को खेले गए दूसरे वनडजे के दौरान केएल राहुल की हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। इस कारण वह तीसरे वनडे से भी बाहर हो गए थे। वहीं अक्षर पटेल कोविड-19 से उभरने के बाद रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं। यह दोनों खिलाड़ी अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अदाकमी (NCA) जाएंगे।
Trending
बता दें कि राहुल की जगह शामिल किए गय ऋतुराज गायकवाड़ भी कोरोना से ठीक होकर लौटे हैं। इसके चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया।
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसकी शुरूआत 16 फरवरी को होगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद। सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा।
NEWS : KL Rahul and Axar Patel ruled out of @Paytm #INDvWI T20I Series. #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
The All-India Senior Selection Committee has named Rututaj Gaikwad and Deepak Hooda as replacements.
More Details