वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। केएल राहुल (KL Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel) पूरी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (11 फरवरी) की शाम को एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 फरवरी को खेले गए दूसरे वनडजे के दौरान केएल राहुल की हैमस्ट्रिंग में चोट आ गई थी। इस कारण वह तीसरे वनडे से भी बाहर हो गए थे। वहीं अक्षर पटेल कोविड-19 से उभरने के बाद रिहैबिलिटेशन के अंतिम चरण में हैं। यह दोनों खिलाड़ी अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अदाकमी (NCA) जाएंगे।
बता दें कि राहुल की जगह शामिल किए गय ऋतुराज गायकवाड़ भी कोरोना से ठीक होकर लौटे हैं। इसके चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से भारत के लिए डेब्यू किया।