KL Rahul and Virat Kohli (Google Search)
18 फरवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका औऱ इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बल्लेबाजों की ताजा रैकिंग जारी की है। जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली औऱ उप-कप्तान रोहित शर्मा को झटका लगा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों में 224 रन बाने वाले केएल राहुल ने नंबर 2 पर बरकरार हैं, लेकिन कोहली एक पायेदान के नुकसान के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 पारियों में 136 रन बनाने वाले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन उनकी जगह 9वें नंबर पर आ गए हैं। मॉर्गन ने कोहली औऱ रोहित को पछाड़कर नौंवा नंबर हासिल किया है। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक दस पायेदान की छलांग लगाकर 16वें नंबर पर आ गए हैं।